सबसे महंगी Range Rover कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रेंज रोवर की कारें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती हैं.

रेंज रोवर की कारें काफी आरामदायक होती हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं.

सबसे महंगी रेंज रोवर की बात की जाए तो यह Range Rover SV Carmel Edition है.

Range Rover SV Carmel Edition की कीमत की बात करें तो यह 3.70 लाख डॉलर है.

इंडियन करेंसी में दुनिया की सबसे महंगी रेंज रोवर 3 करोड़ 10 लाख 63 हजार रुपये की होगी

Range Rover SV Carmel Edition लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन फोर-सीट केबिन के साथ आती है.

रेंज रोवर की इस कार में 13.1 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पैनोरमिक सनरूफ मिलता है.

दुनिया की इस सबसे महंगी रेंज रोवर में 606hp V8 ट्विन टर्बो इंजन मिलता है

इसमें बिल्ट-इन रेफ़्रिजरेटर और डिप्लॉयेबल टेबल है, जिसमें पर्ल ऑयस्टर कॉर्पेट है.