कितना माइलेज देता है TVS Jupiter CNG स्कूटर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टीवीएस मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2025 में जुपिटर 125 CNG पेश कर दिया है.

TVS Jupiter CNG स्कूटर दुनिया का पहला ऐसा स्कूटर है जो सीएनजी से चलता है.

अभी केवल कंपनी ने कॉन्सेप्ट मॉडल ही पेश किया है, जिससे ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेंगे.

इस स्कूटर में सीएनजी टैंक टीवीएस जुपिटर 125 की अंडरसीट बूट वाली जगह पर फिटेड है.

इसके डिजाइन और लुक की बात की जाए तो यह TVS Jupiter जैसा ही है.

TVS Jupiter CNG के पावरट्रेन और मैकेनिज्म में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

टीवीएस जुपिटर सीएनजी में कंपनी ने फर्श बोर्ड पर एक पेट्रोल टैंक भी लगाया गया है.

TVS Jupiter CNG स्कूटर आम-आदमी के लिए काफी सस्ता और अच्छा ऑप्शन है.

टीवीएस जुपिटर 125 एक किलो सीएनजी में लगभग 84 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.