क्या है JCB बुलडोजर का असली नाम?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

काफी लोग जेसीबी नाम को ही बुलडोजर समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

जेसीबी कंपनी का नाम है जोकि बुलडोजर बनाती है और काफी फेमस है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर का असली नाम क्या है?

JCB का पूरा नाम है ‘जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड’ है, जोकि फाउंडर के नाम पर है.

जेसीबी बुलडोजर का असली नाम बैकहो लोडर (Backhoe Loader) है.

JCB ने शुरुआत में ट्रैक्टर और ट्रेलर के निर्माण में महारत हासिल की थी.

भारत में बैकहो लोडर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी जेसीबी ही है.

1953 में JCB ने दुनिया का पहला बैकहो लोडर यानी बुलडोजर पेश किया.

अतिक्रमण हटाने और दूसरे कामों में बुलडोजर के इस्तेमाल पर खूब चर्चा होती है.