बॉबी देओल की रेंज रोवर की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/landrover_modimotors.worli

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी फिल्मों के साथ ही लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

Image Source: instagram.com/iambobbydeol

एक्टर ने हाल ही में Range Rover Sport SV Edition 2 खरीदी है.

Image Source: instagram.com/landrover_modimotors.worli

बॉबी देओल के इस नई कार की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Image Source: instagram.com/landrover_modimotors.worli

अपनी नई कार के साथ बॉलीवुड एक्टर ने कई सारे फोटो भी क्लिक कराए.

Image Source: instagram.com/landrover_modimotors.worli

रेंज रोवर की एक्स-शोरूम प्राइस 2.95 करोड़ रुपये है. इस लग्जरी कार की नई दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 3.40 करोड़ रुपये है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर की इस कार में 4395 cc, 6-सिलेंडर DOHC माइल्ड हाईब्रिड इंजन लगा है.

Image Source: rangerover.com

इस पावरफुल कार में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 626 bhp की पावर मिलती है.

Image Source: instagram.com/landrover_modimotors.worli

लग्जरी कार में लगे इंजन से 1,800 rpm पर 750 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर के इस मॉडल की टॉप-स्पीड 290 kmph है. ये कार 3.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.

Image Source: rangerover.com