Grand Vitara की ड्राइविंग रेंज कितनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: nexaexperience.com

मारुति ग्रैंड विटारा एक स्ट्रांग हाईब्रिड कार है. इस कार की मार्केट में खूब डिमांड है.

Image Source: nexaexperience.com

ग्रैंड विटारा में 1462 cc इंजन लगा है, जिसके साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति की ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.11 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: nexaexperience.com

ग्रैंड विटारा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 27.97 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति की इस कार में सभी पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए हैं.

Image Source: nexaexperience.com

ग्रैंड विटारा में 360-डिग्री व्यू कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स भी लगे हैं.

Image Source: nexaexperience.com

इस गाड़ी में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का फीचर भी दिया है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 11.42 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: nexaexperience.com