Defender की पावर कितनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: landrover.in

डिफेंडर एक शानदार लग्जरी कार है. इस गाड़ी की भारत में खूब डिमांड है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की इस कार में 4367 cc, 8-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है.

Image Source: landrover.in

स लग्जरी कार में लगे इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है.

Image Source: landrover.in

डिफेंडर में लगे इस इंजन से 626 bhp की पावर मिलती है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की इस कार में लगे इंजन 6,000 rpm पर 750 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: landrover.in

डिफेंडर भारतीय बाजार में बिकने वाली बेस्ट ऑफ-रोड SUV में से एक है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स मिलते हैं और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है.

Image Source: landrover.in

इस कार में टैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट का फीचर भी शामिल है

Image Source: landrover.in

डिफेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.04 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.79 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: landrover.in