कितनी डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं Range Rover?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर रेंज रोवर एक शानदार लग्जरी कार है. ये कार जबरदस्त फीचर्स के लिए जानी जाती है.

Image Source: rangerover.com

इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 2.40 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4.98 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर के सबसे सस्ते मॉडल HSE LWB 3.0-लीटर डीजल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2.83 करोड़ रुपये है.

Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर की इस कार को खरीदने के लिए आपको 2.40 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर के HSE LWB 3.0-लीटर डीजल वेरिएंट को खरीदने के लिए 43.53 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

Image Source: rangerover.com

बैंक इस लग्जरी कार को लोन पर 9 फीसदी की ब्याज पर दे सकती है.

Image Source: rangerover.com

लैंड रोवर की ये कार अगर आप पांच साल के लोन पर लेते हैं तो आपको 4.98 लाख रुपये की EMI भरनी होगी.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो 4.33 लाख रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी.

Image Source: rangerover.com

रेंज रोवर खरीदने के लिए अगर सात साल के लिए लोन लिया जाता है तो हर महीने 3.86 लाख रुपये की EMI जमा की जाएगी.

Image Source: rangerover.com