लैंड रोवर कंपनी का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रेंज रोवर की कारों की भारतीय बाजार में खासा डिमांड रहती है.

क्या आप जानते हैं कि लैंड रोवर कंपनी का असली मालिक कौन है?

British Leyland की जैगुआर को फोर्ड (Ford) ने साल 1989 में खरीदा था.

इस कार की राइवल बेंटले और रोल्स-रॉयस कारों को जाना जाता था.

फोर्ड ने केवल JLR ही नहीं खरीदी थी, बल्कि ऑस्टिन मार्टिन और वॉल्वो को भी अपने दायरे में लिया.

साल 2000 में फोर्ड ने 2.7 बिलियन डॉलर लैंड रोवर को भी अपना बना लिया.

साल 2007 में ऑस्टिन मार्टिन बेच दी और इसी साल कंपनी ने लैंड रोवर की नीलामी का ऐलान किया.

इस नीलामी में रतन टाटा ने 2.3 बिलियन डॉलर में JLR को अपने वेंचर्स में शामिल कर लिया.

आज इस दौर में टाटा की कारें देश-विदेश में छा रही हैं और रेंज रोवर की पॉपुलेरिटी भी भारत में बढ़ती जा रही है.