कितनी स्पीड से दौड़ सकती है क्लासिक 350?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 एक पॉपुलर बाइक है.

क्या आप जानते हैं कि क्लासिक 350 कितनी स्पीड से दौड़ सकती है?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक में 13 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है.

क्लासिक पांच लीटर पेट्रोल में 175-200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.

बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 115 kmph से 131 kmph हो सकती है.

बाइक में 3 लीटर का रिजर्व फ्यूल होता है, जिससे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्लासिक 350 ट्रैफिक और स्टार्ट- स्टॉप कंडीशन में यह बाइक 35 kmpl का माइलेज देता है.

बाइक में नया प्लेटफार्म इंजन लगा है. इसका नया J- प्लेटफार्म इंजन पहले की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है.

बाइक में डिजिटल- एनालॉग मीटर दिया गया है, जिसकी मदद से पता कर सकते हैं कि बाइक में कितना पेट्रोल बचा है.