किस सेलिब्रिटी के पास सबसे महंगी कार है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स रॉयस की कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में गिनी जाती हैं. बॉलीवुड में भी रोल्स रॉयस की जबरदस्त लोकप्रियता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

फेमस बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के पास बॉलीवुड की सबसे महंगी कार में से एक है. जो एक प्रीमियम बंगले की कीमत के बराबर है.

Image Source: therealemraan

इमरान हाशमी के पास Rolls Royce Ghost Black कार है, जिसकी कीमत करीब 12.25 करोड़ रुपये है.

Image Source: therealemraan

इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 592 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

यह कार सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

कार में 21-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसकी प्रीमियम लुक को और बढ़ाते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इसमें ब्लैक क्रोम डिटेलिंग, सिग्नेचर ब्लैक बैज ट्रीटमेंट, स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी और पैन्थियन ग्रिल जैसे हाई-एंड एलिमेंट्स शामिल हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

ग्राहकों के लिए ग्रे स्टेन्ड ऐश वुड ट्रिम और डुअलिटी ट्विल अपहोल्स्ट्री मटेरियल जैसे प्रीमियम इंटीरियर विकल्प मिलते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

 इसमें 18-स्पीकर वाला 1400-वाट का ऑडियो सिस्टम मिलता है, जो एडवांस एम्पलीफायर के साथ आता है.