क्या है रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कार की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में रोल्स-रॉयस कारों की खूब डिमांड है.

क्या आप जानते हैं कि सबसे सस्ती रोल्स-रॉयस की क्या कीमत है?

रोल्स-रॉयस कारों के चार मॉडल शामिल हैं, जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है.

भारत में बिकने वाली रोल्स रॉयस की सबसे सस्ती कार स्पेक्ट्रे (Rolls Royce Spectre) है.

रोल्स-रॉयस की ये कार 102 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है.

रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे सिंगल चार्जिंग में 530 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में 95 मिनट का समय लगता है,

इसे 50 kW के DC फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे की एक्स-शोरूम कीमत 7.50 करोड़ रुपये है.