कितने लाख से शुरू होती है JCB बुलडोजर की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके अलावा जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल कई कंस्ट्रक्शन के कामों में भी किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर की कीमत कितने लाख से शुरू होती है?

जेसीबी बुलडोजर का सबसे सस्ता मॉडल आमतौर पर 2DX Backhoe Loader है.

जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस 18 से 20 लाख रुपये के करीब है.

जेसीबी 3DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

इससे थोड़े कम दाम में जेसीबी 3DX प्लस Backhoe लोडर को खरीदा जा सकता है.

जेसीबी 3DX प्लस Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 30 से 32 लाख रुपये के बीच है.

भारत में बुलडोजर काफी चर्चा में रहते हैं. जेसीबी से लेकर महिंद्रा तक कई कंपनियां बुलडोजर बनाती हैं.