Hero Xtreme 125R की माइलेज क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

Hero Xtreme 125R एक बेहतर माइलेज देने वाली बाइक है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है. इस मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट्स मार्केट में हैं.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो एक्सट्रीम 125R में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की बाइक में लगे इस इंजन से 8,250 rpm पर 11.4 bhp की पावर मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

एक्सट्रीम 125R में लगे इंजन से आउटपुट पर 6,500 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो एक्सट्रीम 125R एक लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है.

Image Source: heromotocorp.com

एक्सट्रीम 125R की टंकी फुल कराने पर 660 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो एक्सट्रीम 125R की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 96,425 रुपये से शुरू है.

Image Source: heromotocorp.com