भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: mercedes-benz.co.in

भारत में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, जो कि इन कारों की सेल्स रिपोर्ट में भी देखने को मिल रहा है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

FY2025 में भारत में सबसे ज्यादा लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज की सेल हुई हैं.

Image Source: mercedes-benz.co.in

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में मर्सिडीज की भारत में 18,928 यूनिट्स की सेल हुई.

Image Source: mercedes-benz.co.in

मर्सिडीज की FY2025 की सेल FY2024 की सेल से चार फीसदी ज्यादा है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

भारत में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार E-Class LWB बनी.

Image Source: mercedes-benz.co.in

मर्सिडीज की इस लग्जरी कार में 1993 cc से 2999 cc का इंजन लगा है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

कार में लगे इस इंजन से 194 bhp से 375 bhp तक की पावर मिलती है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

गाड़ी में लगे मिलने वाले इंजन से 320 Nm से लेकर 500 Nm तक का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

मर्सिडीज-बेंज की इस लिमोजिन कार की एक्स-शोरूम प्राइस 78.50 लाख रुपये से शुरू होकर 92.50 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: mercedes-benz.co.in