Rolls-Royce की सबसे सस्ती कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में रोल्स-रॉयस कारों की खूब डिमांड है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कारों के चार मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की सभी गाड़ियों कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में बिकने वाली रोल्स रॉयस की सबसे सस्ती कार स्पेक्ट्रे (Rolls Royce Spectre) है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की ये कार 102 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे सिंगल चार्जिंग में 530 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में 95 मिनट का समय लगता है, जिसे 50 kW के DC फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

स्पेक्ट्रे में लगे इंजन से 576.63 bhp की पावर मिलती है और 900Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की ये लग्जरी कार ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर के साथ आती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे की एक्स-शोरूम प्राइस 7.50 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com