1 लीटर पेट्रोल में कितने Km चलेगी Hero Passion Plus?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो पैशन प्लस बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में से एक है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक में 97.2 cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

पैशन प्लस में लगे मिलने वाले इस इंजन से 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो पैशन प्लस एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये मोटरसाइकिल 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

पैशन प्लस की टंकी फुल कराने पर ये बाइक 660 किलोमीटर की दूरी कवर कर सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये मोटरसाइकिल 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी USB पोर्ट लगा है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो पैशन प्लस के दो वेरिएंट मार्केट में है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 79,901 रुपये से शुरू होती है.

Image Source: heromotocorp.com