JCB बुलडोजर की पावर कितनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर एक बड़ी और भारी मशीन है. इसका इस्तेमाल मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

ये मशीन भारी से भारी सामान को आसानी से उठा सकती है और एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकती है.

Image Source: jcb.com

JCB 3DX Backhoe Loader की एक्स-शोरूम प्राइस 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: jcb.com

JCB 448 मॉडल में 4.8 cc का इंजन लगा है, जिससे 2,000 rpm पर 49 HP या 36 kW की पावर मिलती है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर में लगे इंजन से 240 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बैकहो लोडर में 15 लीटर इंजन ऑयल डाला जा सकता है. साथ ही हाइड्रॉलिक ऑयल रिप्लेसमेंट की कैपेसिटी भी 92 लीटर की है.

Image Source: jcb.com

ACE AX-124 बैकहो लोडर में लगे इंजन से 74 HP की पावर मिलती है.

Image Source: ace-cranes.com

ACE के इस बैकहो लोडर की कीमत 23 लाख रुपये से 31 लाख रुपये के बीच है.

Image Source: ace-cranes.com

ACE का ये बैकहो लोडर 2WD और 4WD दोनों कॉन्फिगरेशन के साथ आता है.

Image Source: ace-cranes.com