महीने में कितना कमा लेता है कैब ड्राइवर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आजकल कहीं भी जाना हो, लोग तुरंत ही कैब बुक कर लेते हैं.

क्या आप जानते हैं कि ओला ड्राइवर महीने में कितनी कमाई कर लेता है?

ओला की शुरुआत 2010 में हुई थी और अब इसकी बड़ी पहचान हो चुकी है.

भारत में ड्राइवर का औसत अनुमानित वेतन 32,171 प्रति माह माना जाता है.

ओला ड्राइवर की बात की जाए तो इसकी औसत कमाई 32,500 प्रति माह है.

Ambitionbox डॉट कॉम के मुताबिक, ओला कैब ड्राइवर की सालाना कमाई 4 लाख है.

रोजाना की कमाई की बात करें तो एक Ola/Uber ड्राइवर 2000 रुपये तक कमा लेते हैं.

दिल्ली जैसे बड़े शहर में रहकर ओला चलाने वालों की कमाई अच्छी हो जाती है.

इसके अलावा उबर और रैपिडो ड्राइवर भी अच्छी कमाई कर लेते हैं.