गर्मी में कार के टायर को फटने से कैसे बचाएं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik

गर्मी के मौसम में कार के टायर को फटने से बचाने के लिए, नियमित रूप से टायर प्रेशर की जांच करें.

Image Source: freepik

गर्मियों में टायर प्रेशर 30-33 PSI के बीच रखना सुरक्षित होता है.

Image Source: freepik

कार में निर्धारित भार सीमा से ज्यादा वजन न रखें, इससे टायर पर एक्स्ट्रा दबाव नहीं पड़ेगा.

Image Source: freepik

गाड़ी को शेड में पार्क करें या टायर कवर से ढक दें ताकि तेज धूप से टायर खराब न हों.

Image Source: freepik

टायरों को समय-समय पर घुमाएं ताकि वे समान रूप से घिसें और लंबे समय तक टिकें.

Image Source: freepik

हर 5000 किमी के बाद व्हील अलाइनमेंट जरूर कराएं, इससे टायरों की लाइफ बढ़ती है.

Image Source: freepik

तेज गति और अचानक ब्रेक से बचें, इससे टायर ज्यादा गर्म होते हैं और फट सकते हैं.

Image Source: freepik

खराब सड़कों से बचकर चलें इससे टायरों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है.

Image Source: freepik

टायर के वॉल्व कैप को सही तरीके से लगाएं और गाड़ी की नियमित सर्विसिंग करवाते रहें.

Image Source: freepik