JCB बुलडोजर में क्या होती है जेसीबी की फुल फॉर्म?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में जेसीबी बुलडोजर की पॉपुलेरिटी किसी से छिपी नहीं है.

घर को तोड़ने से लेकर जोड़ने तक JCB कई कामों में यूज होता है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर में JCB की फुल फॉर्म क्या है?

JCB की फुल फॉर्म की बात करें तो यह Joseph Cyril Bamford है.

दरअसल, यह एक ब्रिटिश कंपनी का नाम है, जिसे 1945 में स्थापित किया गया था.

बाद में जेसीबी बुलडोजर का रंग सफेद और लाल से पीला कर दिया गया था.

जेसीबी को बैकहो लोडर भी कहा जाता है, जोकि कई चीजों में काम आता है.

आए दिन अलग-अलग राज्यों में इसका इस्तेमाल होता रहता है.

भारतीय बाजार में जेसीबी बुलडोजर अलग-अलग कीमतों में बिकते हैं.