सिर्फ 3 लोगों के पास है दुनिया की ये सबसे महंगी कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स रॉयस की कारों को दुनियाभर में पसंद किया जाता है.

कंपनी की बोट टेल कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार है.

क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी कार किन 3 लोगों के पास है.

रोल्स रॉयस की इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह 233 करोड़ है.

रोल्स-रॉयस बोट टेल एक फोर सीटर सुपरलग्जरी कन्वर्टिबल कार है.

खास बात यह है कि अबतक इस कार की सिर्फ तीन यूनिट्स ही बनाई गई हैं.

इन तीनों कारों में से एक का मालिक अरबपति रैपर जे-जेड और उनकी पत्नी बेयॉन्से हैं.

दूसरी यूनिट अर्जेंटीना के फ़ुटबॉलर माउरो इकार्डी और तीसरी पर्ल इंडस्ट्री के मालिक के पास है.

तीनों यूनिट्स को कस्टमर्स के हिसाब से खास तौर पर कस्टमाइज किया गया है.