Boeing 787 के इंजन का ट्रेंट बनाती है ये कार कंपनी

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती हैं.

क्या आप जानते हैं कि यह कंपनी सिर्फ लग्जरी कारें ही नहीं बल्कि हवाई जहाज के इंजन भी बनाती है?

Rolls Royce लग्जरी कारों के लिए मशहूर है, लेकिन इसकी असली ताकत विमान इंजन में दिखती है.

रोल्स रॉयस कंपनी का ट्रेंट 1000 इंजन Boeing 787 ड्रीमलाइनर में यूज होता है.

कंपनी ने 1960 से हवाई जहाजों के लिए इंजन बनाना शुरू किया था.

इसके इंजन दुनिया भर के 40 फीसदी बड़े हवाई जहाजों में लगे हैं.

भारत में रोल्स-रॉयस की 4 कारें मिलती हैं, जिसमें 1 SUV, दो सेडान और एक कूप कार है

रोल्स-रॉयस की गाड़ियां लग्जरी फील के लिए जानी जाती हैं और एक अलग पहचान रखती हैं

रोल्स-रॉयस की कारों को हमेशा हवाई जहाज के साथ शोकेस किया जाता है.