शिव पुराण में मृत्यु के पहले मिलने वाले संकेतों के
बारे में बताया गया है.


शिव पुराण में बताया है कि मृत्यु निकट हो तब व्यक्ति की इंद्रिया
बुद्धि, नेत्र, कान, और जीभ काम करना बंद कर देता है.


खुद को शीशे, जल में न देख पाना भी मृत्यु से पहले
का संकेत माना जाता है.


शिव पुराण के अनुसार जब व्यक्ति की मृत्यु समीप हो तो उसे
चांद और तारे ठीक से नहीं दिखाई देते हैं.


जिसे रात को इंद्रधनुष और दोपहर में उल्कापात दिखाई दे. उस
व्यक्ति की मृत्यु निकट होने का संकेत माना गया है.


किसी व्यक्ति का बायां हाथ लगातार फड़कना शुभ नहीं होता.
ऐसे व्यक्ति का जीवनकाल समय कम ही होता है.


शिव पुराण के अनुसार जिस व्यक्ति के सिर के ऊपर गिद्ध, कौआ
बैठ जाए, तो ये व्यक्ति की आयु कम होने का संकेत है.


जिस व्यक्ति को अग्नि का प्रकाश ठीक तरह से दिखाई न दे,
काला अंधकार दिखे उसकी मृत्यु करीब होती है.