दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट
पोल के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं.


दिल्ली में एक दशक से आप पार्टी सत्ता में रही है और
अरविंद केजरीवाल सीएम रहे.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिल्ली में किसकी सरकार
बनने की संभावना है. केजरीवाल के सितारें क्या कहते हैं.


अरविंद केजरीवार पर 2025 में शनि की साढ़ेसाती
शुरू होने वाली है. इनकी लग्न राशि मेष है.


बृहस्पति महादशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है.
यह स्थिति ज्योतिष में बहुत कष्टकारी फल देने वाली कही है.


ऐसे में अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ सकती है,
कहा जा रहा है कि सत्ता हाथ से जा सकती है.


अगर किसी तरह सत्ता मिल भी गई तो राजनीतिक
कार्यकाल परेशानियों भरा रह सकता है.


दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को
आएंगे.