तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम का विवाह

तुलसी संग कराया जाता है.

आइए जानते हैं कि, शालिग्राम क्या है और

विष्णु से इसका क्या संबंध है.

शालिग्राम एक पवित्र काला पत्थर है, जो नेपाल की

गंडकी नदी में पाया जाता है.

लेकिन यह सामान्य पत्थर नहीं बल्कि

भगवान विष्णु का दिव्य स्वरूप है.

शालिग्राम को भगवान विष्णु का

निराकार स्वरूप माना जाता है.

शालिग्राम को कोई मूर्तिकार नहीं बनाता, बल्कि

प्राकृतिक रूप से निर्मित होता है.

पुराणों के अनुसार, वृंदा के श्राप से विष्णुजी ने

शालिग्राम रूप धारण किया.

इस कारण शालिग्राम को विष्णु का शापित

लेकिन दिव्य रूप कहा जाता है.

तुलसी और शालिग्राम की संयुक्त पूजा से

घर पर विष्णु का वास होता है.