कार्तिक शुक्ल की 11वीं तिथि को

देव उठनी मनाई जाती है.

लेकन इस साल 2025 में देव उठनी की तिथि

को लेकर कंफ्यूजन है.

पंचांग के मुताबिक 1 नवंबर और 2 नवंबर

दोनों ही दिन एकादशी रहेगी.

जानें इन दोनों तिथियों में किस दिन

एकादशी व्रत करना उत्तम रहेगा.

एकादशी तिथि की शुरुआत 1 नवंबर

सुबह 09.11 पर होगी.

2 नवंबर सुबह 07.11 पर एकादशी

तिथि समाप्त होगी.

ज्योतिष के अनुसार, गृहस्थ लोग 1 नवंबर को

एकादशी व्रत रख सकते हैं.

वहीं वैष्णव अनुयायी उदयातिथि के आधार

पर 2 नवंबर को व्रत रखेंगे.