घर में राहु-केतु के अशुभ प्रभाव के कारण मानसिक
आर्थिक और शारीरिक पीड़ाएं बढ़ जाती है.


ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे पेड़ बताए गए हैं जिसे घर के
बाहर लगाने पर राहु-केतु के दोषों से मुक्ति पाई जा सकती है.


माना जाता है कि नीम का पौधा घर के बाहर लगाने पर शनि
और राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को कम करने में सहायक होतात है.


नीम के वृक्ष के पास नकारात्मक ऊर्जा टिक नहीं पाती है, इससे
नजरदोष से भी बचाव होता है.


नीम का पौधा घर के बाहर दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.



नीम पेड़ की लकड़ियों से हवन करने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.



नीम की माला पहनने से शनि के दोषों को टाला जा सकता है.



वहीं जो लोग केतु की अशुभता से परेशान हैं, वो घर के बाहर
अपामार्ग का पौधा लगाएं.