स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ होता है.



नींद में कई तरह के सपने आते हैं, जोकि स्वाभिक भी है.



लेकिन कुछ सपने अच्छा समय आने का संकेत माने जाते हैं.



स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान देखना शुभ होता है.



भगवान अगर मुस्कुराते हुए दिखाई दे तो यह अच्छा संकेत माना जाता है.



सपने में श्रीकृष्ण को बांसुरी बजाते देखना भी शुभ संकेत होता है.



स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.



सपने में शंख देखना बहुत दुर्लभ सपना माना जाता है.



शंख देखने का अर्थ है कि, आप पर जल्द ही लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी.