हनुमान जी को बल और बुद्धि का ज्ञाता कहा जाता है.
इनकी पूजा से कमजोरी भी बुद्धिवान बन सकता है.


मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाना फलदायी होता है.
सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.


मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करना
बच्चों की बुद्धि में तीव्रता के लिए शुभ माना गया है.


मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में एक नींबू चढ़ाएं
फिर ऊं श्री हनुमंते नम: का 108 बार जाप करें.


पूजा के बाद इसे वापस अपने साथ ले जाएं, जब भी इंटरव्यू
या एग्जाम के लिए जाएं तो इसे साथ ले जाएं.


इस उपाय को करने का मतलब ये नहीं कि पढ़ाई नहीं करना है,
ईश्वर की कृपा तभी मिलती है जब मेहनत में कोई कमी न हो.


मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजों का दान करें. ये शिक्षा
प्राप्ति में आ रहे तमाम दोषों को दूर करने में मददगार है.


प्राप्ति में आ रहे तमाम दोषों को दूर करने में मददगार है.