मीन राशि चन्द्रमा 12वें भाव में
होने से खर्चे बढ़ेंगे, सतर्क रहें.


बिजनेस में बिना वजह विवाद
से बचें, मार्केटिंग पर ध्यान दें.


मीटिंग्स में विनम्रता
और धैर्य बनाए रखें.


चन्द्र ग्रहण से कर्मचारियों की मांगों के
कारण काम समय पर न हो पाएगा, नुकसान की संभावना.


वर्कप्लेस पर नजदीकी लोग ही
बाधा डाल सकते हैं, तनाव रहेगा.


राहु-चन्द्र ग्रहण दोष से प्रशासनिक
अधिकारियों के लिए दिन प्रतिकूल.


भावनात्मक और शारीरिक
तनाव दोनों रहेंगे.


जीवनसाथी की भावनात्मक कमी खलेगी,
सभी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें.


प्रेम जीवन में विश्वासघात का खतरा.