मकर राशि चन्द्रमा 2वें भाव में
होने से पैतृक संपत्ति की देखभाल ज़रूरी.


पिता का सहयोग किसी
कठिन समस्या का हल देगा.


वाशी योग से लवर के साथ
खुशनुमा पल और हंसी-मज़ाक.


बिजनेस में निवेश अनुकूल
रहेगा, भविष्य में लाभ मिलेगा.


ग्रहणकाल में बिजनेस ट्रैवल से
प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क होगा.


पार्टनरशिप बिजनेस में
स्थिति पहले से बेहतर होगी.


युवाओं को प्लेसमेंट या नई
नौकरी की सूचना मिल सकती है.


आनन्दादि योग से प्रोजेक्ट में
सीनियर का पूरा सपोर्ट मिलेगा.


ऑफिस पार्टी में एंकरिंग का
मौका मिल सकता है.