तुला राशि चन्द्रमा 5वें भाव में होने से
छात्रों की पढ़ाई में निखार आएगा.


सेहत सामान्य रहेगी,
खानपान में सावधानी ज़रूरी.


बिजनेस में कॉन्टैक्ट और
पब्लिक रिलेशन मजबूत करें.


प्रोडक्शन के साथ
मार्केटिंग पर भी फोकस करें.


पार्टनरशिप बिजनेस में
आपका हिस्सा बढ़ सकता है.


वर्कप्लेस की रुकावटें
दूर होंगी, प्रगति के संकेत.


विरोधियों को अपने पक्ष में
करने में सफल रहेंगे.


रिवार में शांति, जीवनसाथी
से विनम्र बातचीत करें.


युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंध में बदल
सकती है, स्पोर्ट्स पर्सन गुस्से पर नियंत्रण रखें.