मीन राशि संतान से
सुख और आनंद मिलेगा.


सुबह सूर्य को जल चढ़ाकर
“ॐ सूर्याय नमः” मंत्र जप करें.


प्रतियोगी छात्र पहला लेवल पास
करेंगे, अब दूसरे लेवल की तैयारी करें.


पेरेंटल बिजनेस में अच्छा
मुनाफा होगा, घर के बुजुर्ग गर्व करेंगे.


व्यापार में डील से जुड़े
निर्णय सोच-समझकर लें.


सामाजिक या राजनीतिक
जीवन में रिश्ते बनाने पर जोर दें.


परिवार की जिम्मेदारियों के
लिए मानसिक रूप से तैयार रहें.


बाहर का तला-चिकनाई वाला
खाना न खाएं, सेहत का ध्यान रखें.


खेल से जुड़े लोग किसी बड़ी कंपनी
या अकादमी से सहयोग पा सकते हैं.