मकर राशि साझेदारी के
बिजनेस से अच्छा लाभ मिलने के योग हैं.


सुबह माता-पिता या
बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.


हर्षण योग से कारोबार
में मुनाफा बढ़ेगा.


पुरानी प्लानिंग सफल होगी,
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


स्पोर्ट्स पर्सन की चोट ठीक
होकर प्रैक्टिस दोबारा शुरू होगी.


भाइयों से चर्चा करके
कोई जरूरी फैसला लें.


वर्कप्लेस पर सहकर्मियों
से तालमेल बनाकर चलें.


नई जिम्मेदारी निभाने में
अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.


सेहत के लिए फाइबर
युक्त डाइट फायदेमंद रहेगी.