मेष राशि पारिवारिक सुख-सुविधाओं
में कुछ कमी महसूस होगी.


सुबह के पहले विचार या सपनों
को डायरी में जरूर नोट करें.


कार्यस्थल पर ध्यान से काम करें,
लापरवाही से नुकसान हो सकता है.


सहकर्मियों के सामने ज्ञान
का घमंड न दिखाएं.


खेल से जुड़े लोग पुरानी
गलतियों को न दोहराएं.


पारिवारिक समस्याओं से
छात्र तनाव में आ सकते हैं.


भगवान की भक्ति से
मानसिक शांति मिलेगी.


जरूरतमंद मित्र
को निराश न करें.


9️⃣ हिमोग्लोबिन की कमी से सेहत बिगड़ सकती है, खानपान सुधारें।