तुला राशि कोई आपके खिलाफ
ऑफिस या कारोबार में राजनीति कर सकता है.


सुबह पेड़-पौधों के बीच समय
बिताएं और सूर्य को नमन करें.


बिजनेस विस्तार से पहले
अनुभवी टीम से सलाह लें.


व्यापार में लाभ और बदलाव
की योजनाएं बनेंगी.


प्रतियोगी छात्र करंट
अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें.


घर-बाहर सभी से
समान व्यवहार रखें.


परिवार संग क्वालिटी टाइम
और इंडोर गेम्स का आनंद लें.


किसी अच्छे काम पर गवर्नमेंट
से सम्मान मिल सकता है.


नौकरीपेशा लोग कार्य
सफलता से प्रसन्न रहेंगे.