चंद्रमा 3वें हाउस में होने से
दोस्त की मदद करनी चाहिए.


बिजनेसमैन को रेगुलर कस्टमर को
परमानेंट बनाने पर फोकस करना चाहिए.


बिजनेस में बड़ी डील से
लाभ मिलने की संभावना है.


स्पोर्ट्स पर्सन, स्टूडेंट्स और
आर्टिस्ट को प्रैक्टिकल बने रहना होगा.


सामाजिक जिम्मेदारियों के
साथ परिवार को भी समय दें.


जॉब की तैयारी में लक्ष्य पर
अडिग रहें, सफलता मिलेगी.


परिवार से जुड़े कठिन
फैसले लेने पड़ सकते हैं.


धन प्राप्ति के नए अवसर
बनेंगे, मेहनत करते रहें.


पॉजिटिव रवैये से वर्कप्लेस
पर काम आसान होगा.