चंद्रमा 4वें हाउस में होने से
भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे.


सेहत में मौसमी बीमारियों का
सामना करना पड़ सकता है.


बिजनेसमैन को शुरुआत में
पैसों की तंगी रहेगी, धैर्य रखें.


पार्टनरशिप में निर्णय लेने
में असमंजस हो सकता है.


स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट करियर
को लेकर उलझन में रहेंगे.


वर्कप्लेस पर दिन की
शुरुआत में ही प्लानिंग कर लें.


ऑफिस में मानसिक
तनाव को हावी न होने दें.


नेगेटिव सोच से दूर रहें,
सकारात्मक बनें.


दांपत्य जीवन में तूफान के
संकेत हैं, पार्टनर की बात समझें.