चंद्रमा 5वें हाउस में होने से
माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा.


बिजनेसमैन को धन और निजी
जीवन में सुधार नजर आएगा.


पार्टनरशिप का अच्छा प्रस्ताव मिल
सकता है, स्वीकार करने में हर्ज नहीं.


सफलता के लिए पूरे फोकस के
साथ प्रयास करना जरूरी है.


स्टूडेंट्स को नेगेटिव विचारों
से बचकर रहना चाहिए.


घर में पिताजी के साथ
मधुर संबंध बनाए रखें.


बॉस और सीनियर की शर्तों
पर काम करना पड़ सकता है.


नौकरीपेशा लोगों को करियर
में चमकाने वाले प्रोजेक्ट मिलेंगे.


फिजूलखर्ची से बचकर चलें,
जेब पर भार बढ़ेगा.