चन्द्रमा 2वें हाउस में होने से
पैतृक सम्पत्ति के मामले सुलझेंगे.


जॉब प्लानिंग में प्रगति होगी
और काम समय पर निपट जाएगा.


एंप्लॉयड पर्सन को नया काम सौंपा
जा सकता है, जो शुरू में कठिन लगेगा.


बिजी शेड्यूल के बावजूद अपने
रुचिकर कार्यों के लिए समय निकालें.


तेज मेमोरी के कारण परफॉर्मेंस
शानदार रहेगा और लाभ मिलेगा.


स्पोर्ट्स पर्सन को फ्री टाइम में फील्ड
रिलेटेड विडियो देखकर सीखना चाहिए.


करीबी रिश्तों में ट्रांसपेरेंसी
और निष्पक्षता बनाए रखें.


ब्लड प्रेशर पेशेंट को विशेष ध्यान
रखने और नियमित चेकअप की सलाह है.


बिजनेसमैन को अनजान व्यक्ति के
कहने पर निवेश से बचना चाहिए.