चन्द्रमा 8वें हाउस में होने से
यात्रा में अनबन की आशंका है.


बिजनेस में पार्टनर के साथ
मधुरता और अकाउंट में पारदर्शिता रखें.


अधिक क्रोध काम बिगाड़
सकता है, इसलिए मन शांत रखें.


धार्मिक कार्यों में भाग
लेने से मन को शांति मिलेगी.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ
स्थितियां बिगड़ सकती हैं, संभलकर रहें.


स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को अनावश्यक
गतिविधियों से दूर रहना चाहिए.


ऑफिस में महत्वपूर्ण लेनदेन लिखित में
करें ताकि जवाबदेही निभा सकें.


एंप्लॉयड पर्सन को प्रमोशन की
संभावना है, पर सहकर्मियों से सावधान रहें.


परिवार में गलत व्यवहार से दिल को
ठेस लग सकती है, ब्रॉड माइंडेड बनें.