मीन राशि चन्द्रमा के 6वें भाव में
होने से शारीरिक तनाव की संभावना है.


आनन्दादि योग से विदेश से
जुड़े बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा.


व्यापार में सुधार होगा
और मुनाफा बढ़ेगा.


वर्कस्पेस पर काम का बोझ
ज्यादा रहेगा, थकान हो सकती है.


नौकरीपेशा लोगों के लिए
दिन कल से बेहतर रहेगा.


राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों
को कुछ कठिनाइयाँ हो सकती हैं.


स्वास्थ्य सामान्य रहेगा,
धीरे-धीरे सुधार दिखेगा.


लक्ष्मीनारायण योग से परिवार संग
किसी रिश्तेदार के घर जाने की योजना बनेगी.


प्रेम जीवन में मधुरता
और नजदीकियां बढ़ेंगी.