पांच दिन का दीपोत्सव यानी दिवाली का त्योहार
18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस से शुरू होगा.


इस दिन धनवंतरि भगवान, कुबेर, लक्ष्मी जी की पूजा
होती है साथ ही यम के नाम दीप जलाए जाते हैं.


20 अक्टूबर 2025 को नरक चतुर्दशी है. इसे
छोटी दिवाली भी कहा जाता है.


इस बार नरक चतुर्दशी पर ही 20 अक्टूबर को दिवाली
मनाई जाएगी. शाम को लक्ष्मी पूजन होगा.


21 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या है, जो स्नान-दान
के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है.


22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, अन्नकूट मनाया जाएगा.



23 अक्टूबर को भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा होगी.



भाई दूज पर बहने भाई को घर बुलाकर टीका कर उनके
उज्जवल भविष्य की कामना करती है.