चंद्रमा के प्रभाव से विवेक
और उत्साह में वृद्धि होगी.


भौतिक सुख-सुविधाओं में
इजाफा देखने को मिल सकता है.


जीवनसाथी के सहयोग से
कोई महंगी खरीदारी संभव है.


प्रतियोगी परीक्षाओं में
कठिन मेहनत से सफलता मिलेगी.


विष्कुम्भ योग से नई कंपनी
से जॉब ऑफर मिल सकता है.


बिजनेसमैन को खुद बिजनेस
की कमान संभालनी चाहिए.


ऑफिस में टीम वर्क से
अच्छा रिजल्ट मिलेगा.


आलस्य से बचें, मेहनत को
प्राथमिकता दें; सेहत साथ देगी.


परिवार में बुजुर्गों की सेहत
में सुधार से खुशी मिलेगी.