चंद्रमा 6वें भाव में होने से
पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी.


कार्यस्थल पर ध्यान लगाकर
काम करने की जरूरत है.


नौकरीपेशा लोगों को मेहनत
का अच्छा फल मिलेगा.


परिवार के साथ किसी मांगलिक
कार्यक्रम में जाने की योजना बन सकती है.


विष्कुम्भ योग से बिजनेस में प्रोडक्शन
की नई प्लानिंग से सफलता मिलेगी.


पुराने निवेश से बिजनेसमैन
को अब लाभ मिलेगा.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर परिवार का नाम रोशन होगा.


लव और मैरिड लाइफ में
पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा.


खेल जगत से जुड़े लोग
जमकर प्रैक्टिस करेंगे.