चंद्रमा 3वें हाउस में होने से साहस
और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.


विष्कुम्भ योग से बिजनेस में नेम और
फेम मिलेगा, स्टेटस मजबूत होगा.


बिजनेस में नए पार्टनर से मीटिंग
की संभावना है, नई प्लानिंग करें.


परिवार में पुराने मतभेद
दूर हो सकते हैं.


किसी पुराने मित्र से
मिलकर मन प्रसन्न होगा.


बढ़ता वजन चिंता का कारण
बनेगा, बाहर के खाने से बचें.


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर
रहे छात्रों को जी-जान लगानी होगी.


नौकरी को लेकर
ट्रैवलिंग संभव है.


कार्यस्थल की चुनौतियों को
आप आसानी से संभाल लेंगे.