चंद्रमा 2वें भाव में होने से पैतृक
संपत्ति के मामलों का समाधान होगा.


लव पार्टनर को महंगा गिफ्ट
देने की योजना बन सकती है.


एम्प्लॉइड पर्सन की सफलता में
सहकर्मियों का योगदान रहेगा.


स्मार्ट वर्क से वर्कप्लेस पर
सबका ध्यान आकर्षित करेंगे.


ऑफिस में सहकर्मियों के
साथ तालमेल बेहतरीन रहेगा.


बिजनेस में फैमिली
का पूरा सपोर्ट मिलेगा.


दिन मिश्रित रहेगा—बिजनेस और
पर्सनल दोनों कार्य पूरे करेंगे.


रिश्तेदारों के साथ समय
बिताने का अवसर मिलेगा.


सेहत अनुकूल रहेगी,
कोई बड़ी समस्या नहीं होगी.