मीन राशि चंद्रमा के चतुर्थ भाव में होने से
भूमि-भवन से जुड़े मामलों में परेशानी आ सकती है.


दिन की शुरुआत किसी प्रेरणादायक
विचार या कोट से करें, मानसिक ऊर्जा मिलेगी.


पार्टनरशिप बिजनेस में गुस्से पर
नियंत्रण रखें, नहीं तो संबंध बिगड़ सकते हैं.


ग्राहक से अनबन आपकी छवि को
नुकसान पहुँचा सकती है, संयम बरतें.


अनावश्यक खर्चों से बचें और बजट
का ध्यान रखें, विशेषकर सुख-सुविधा की चीजों में.


नौकरी में समय की पाबंदी रखें,
वरना बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.


वर्कप्लेस पर विवादों से दूर रहें
और दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें.


पारिवारिक सपोर्ट कम मिलेगा,
लेकिन जीवनसाथी आपकी मदद कर सकते हैं.


स्टूडेंट्स को ग्रहों के कारण
असफलता मिल सकती है, फिर भी प्रयास जारी रखें.