शिव पूजन में तीन पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाने का महत्व है.

तीन पत्तों वाले बेलपत्र को त्रिपत्र भी कहा जाता है.

तीन पत्ते वाले बेलपत्र को त्रिदेवों का प्रतीक भी माना जाता है.

3 पत्ते वाला बेलपत्र सत्व, रज और तम त्रिगुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

मान्यता है कि शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाने से इन त्रिगुणों पर विजय मिलती है.

साथ ही 3 पत्र वाला बेलपत्र शिव के त्रिनेत्र का भी प्रतीक है.

शिवपुराण के अनुसार 3 पत्तों वाला बेलपत्र शिव को चढ़ाने से 3 जन्मों के पाप नष्ट होते हैं.

इन्हीं कारणों से भी शिवपूजन में बेलपत्र चढ़ाने का महत्व है.