सावन हिंदू धर्म का शुभ महीना है, जिसका संबंध शिव से होता है.



इसलिए इस माह शिवजी से जुड़ी कुछ चीजों का दिखना शुभ होता है.



सावन में ये चीजें दिखे तो समझिए आपको शिव कृपा प्राप्त होने वाली है.



सावन मे शिवजी के सपने आना शुभ संकेत माना जाता है.



सपने में अर्धचंद्र, त्रिशूल, सांप, डमरू आदि देखना अच्छा संकेत होता है.



शिव पुराण के अनुसार सावन में डमरू की आवाज की अनुभूति होना भी शुभ है.



सुबह के समय नंदी महाराज के दर्शन होना भी शिव कृपा का संकेत है.



सावन में मिलने वाले ये संकेत सकारात्मकता और शुभता को दर्शाते हैं.